Sunday, May 3, 2009

सलमान ने मुझे घर नहीं दिया : असिन

’गजनी’ के जरिये चर्चित हुईं असिन के बारे में नकारात्मक खबरें ज्यादा सुनने को मिलती हैं। उनके पिता सेट पर मौजूद रहते हैं और दखलअंदाजी करते हैं। सेट पर असिन नखरे दिखाती हैं। एक बार शूटिंग के दौरान उन्होंने जूते पसंद नहीं आने पर दो लाख रुपए के जूते खरीदकर निर्माता को चूना लगाया। सलमान खान से उनकी नजदीकियों की खबरें भी लगातार आती रही हैं। दोनों ‘लंदन ड्रीम्स’ फिल्म साथ कर रहे हैं। पिछले दिनों कहा गया कि असिन को सलमान खान ने एक घर बतौर तोहफे के दिया है। असिन ने बहुत दिनों बाद इस खबर का खंडन करते हुए कहा ‍है कि ये खबर गलत है। उन्हें सलमान ने कोई भी घर तोहफे के रूप में नहीं दिया है।


गौरव त्रिपाठी

9 comments:

Unknown said...

ab filmi haseena hai, kuchh to karegi hi....karne do yaar

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

जाल-जगत में आपका स्वागत है।

shama said...

shubhkamnaayon sahit swagat..
shama

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

narayan narayan

उम्मीद said...

आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
चिटठा जगत मैं आप का स्वागत है

गार्गी
www.abhivyakti.tk

मीडिया दूत said...

आपने सही कहा...हिरोइनों के नखरे कभी नहीं संभलते...फिर भी हमारी नवजवान पीढ़ी उन्हें फॉलो करती है

दिल दुखता है... said...

हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....

रचना गौड़ ’भारती’ said...

बहुत सुन्दर बधाई स्वीकारें। मेरे ब्लोग पर आने की जहमत उठाएं। शुभकामनाएं।

MAYUR said...

आपको पढ़ा पढ़ा लगता है , जय प्रकाश चोकसे जैसा ,
अछ है , लगे रहिए

क्या खूब लिखा है आपने
आपको पढ़कर उर्जा मिलती है , लिखते रहिए

सधन्यवाद,
मयूर
अपनी अपनी डगर