Sunday, May 3, 2009

मैडम तुसाद में स्थापित हो गए 'सचिन'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के मोम के पुतले का उनके 36वें जन्मदिन पर 24 अप्रैल को यहाँ विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में औपचारिक अनावरण किया गया।मोम के बने उनके पुतले को गत दिनों मुंबई में पहली बार प्रदर्शित किया गया था। यह पहला मौका था जब मैडम तुसाद संग्रहालय ने अपने किसी पुतले को संग्रहालय से कहीं बाहर प्रदर्शित किया था। इस पुतले को मुंबई से 14 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा के बाद यहाँ लाया गया है।हालाँकि खुद सचिन आईपीएल टूर्नामेंट में व्यस्त होने की वजह से इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन एक हाथ में बल्ला और दूसरे हाथ में हेल्मेट थामे हुए इस पुतले के अनावरण के मौके पर सैकड़ों क्रिकेटप्रेमी संग्रहालय में मौजूद थे।सचिन इस प्रसिद्ध संग्रहालय में जगह पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। हालाँकि उनसे पहले हिंदी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन, खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली ऐश्वर्या राय, सुपर स्टार शाहरुख खानGlamorous Pictures of King Khan और सलमान खानCollection of Sallu Pictures इस संग्रहालय की शोभा बढ़ा चुके हैं। अगर क्रिकेटरों की बात की जाए तो करिश्माई लेग स्पिनर शेन वॉर्न और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा उनका साथ देने के लिए पहले से ही यहाँ मौजूद हैं।इस अवसर पर संग्रहालय की जनसंपर्क अधिकारी लिज एडवर्ड्स ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सचिन का पुतला आगंतुकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। सचिन के 36वें जन्मदिन पर इस पुतले का अनावरण करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है।



गौरव त्रिपाठी

No comments: